[post-views]

सेक्टर एवं कॉलोनियों में हिन्दू सेना यज्ञ यात्रा से शुद्ध हुई आबोहवा : सुरजीत यादव

59

हिन्दू सेना द्वारा गुरुग्राम में शुरू किये हवन यज्ञ की यात्रा आज गुरुग्राम के दर्जनों सेक्टर एव कॉलोनियों से होकर गुजरी जहां महिलाओं एवं पुरुषो ने आगे बड़कर इस हवनकुंड में आहुति देकर अपने इलाके की आबोहवा कोरोना वायरस से शुद्ध करने का एक प्रयास किया। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि हिन्दू सेना द्वारा इस हवन यज्ञ यात्रा का लोग स्वागत कर रहे है और अपनी आस्था के साथ कोरोना माहमारी में हवन यज्ञ के माध्यम कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। हिन्दू सेना द्वारा आज यह हवन यज्ञ यात्रा हसलापुर, टिकरी, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सेक्टर 7, न्यू कॉलोनी से होते हुए विभिन्न सेक्टरों एवं कॉलोनियों से होकर गुजरते हुए वातवरण को शुद्ध करने का कार्य किया। सुरजीत यादव कहते है कि आज पुरे विश्व में कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में कुछ लोग इस महामारी को दूर करने के लिए वैदिक विधि से अपने घरों में हवन यज्ञ कर रहे हैं। इसी हवन यज्ञ को उन्होंने यज्ञ यात्रा में परिवर्तन करते हुए पुरे इलाके में करने का निर्णय लिया और इस कार्यक्रम को सफल रूप से करने का कार्य किया। पडिंत के अनुसार मानव शरीर पंचभूतों की रचना है। हम पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश का निरंतर दोहन कर रहे हैं। यह इसी का परिणाम है। ऐसे भयावह काल में वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए आयुर्वेदोत्तक हवन द्वारा विषाणुओं को विनष्ट करने के लिए उपाय है। जिसमें हवन सामग्री के साथ चिरायता, कपूर, कुटाई, मजीठ, नीम के पत्ते आदि का समिश्रण करके हवन किया जा रहा है। इस दौरान सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया:, सर्वे भदाणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुख भाग भवे श्लोक का उच्चारण भी किया जा रहा है। आज गुरुगाम के सेक्टर एव कॉलोनियों में गाड़ी में हवन कुंड रख कर पूरे गांव में हवन किया गया।

Comments are closed.