[post-views]

सेक्टर क्षेत्र के 15 स्थानों पर भाजपा कार्यक्रम, आरती ने मांगे वोट

53

गुरुग्राम (अजय) : कन्हई के पूर्व सरपंच सतीश यादव की पुत्र वधु व भारतीय जनता पार्टी की पार्षद आरती यादव ने गुरुग्राम शहर के सेक्टर क्षेत्र में स्थित 15 स्थानों पर भाजपा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से भाजपा पार्टी की उप्लब्दियाँ बताते हुए वोटों की अपील की। आरती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज गुरुग्राम के बुनायादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने तथा लोगों को मूलभूत सुविधाए देने में भाजपा पार्टी का अहम योगदान रहा है। जहां हम सब को एक होकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह को वोट देकर भारत देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को बनाना है।

पार्षद आरती यादव ने आज कम्युनिटी सेंटर जलवायु विहार सेक्टर 30, ओम प्रकाश हाउस के सामने विजय विहार, सेक्टर 40 पार्क, साउथ सिटी वन पार्क, सुशांत एस्टेट पार्किंग, खुला मैदान गेट न 1 के सामने सुशांत लोक ब्लॉक ए एंड बी, सेक्टर 45, पॉवर ग्रिड बेसमेंट, सुशांत लोक बी-530, कम्युनिटी सेंटर डीएलएफ फेज 5, कमुनिटी सेंटर सनसिटी, सरस्वती कुञ्ज पार्किंग, अरिहंत सोसाइटी, नरुला के सामने सी-ब्लॉक, कन्हई गाँव खुला मैदान में छोटी छोड़ी जनसभाए की। जहां उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोटों की अपील की।

Comments are closed.