[post-views]

बादशाहपुर क्षेत्र से कोई पलायन नही, अफवाहों पर ध्यान न दें : एस.डी.एम.

मंगलवार को रेहड़ी पटरी को छोड़कर किसी पक्की दूकान में कोई आगजनी नही हुई

2,406

बादशाहपुर, 3 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर क्षेत्र में हुई हिंसा को लेकर एस.डी.एम. सतीश यादव ने कहा कि मंगलवार को बादशाहपुर क्षेत्र में हिंसा के दौरान किसी भी पक्की दुकानों में कोई भी आगजनी नही हुई है। क्षेत्र के सेक्टर 67 बेस्टटेक के समीप एक दो जगह रेहड़ी पर बनाये हुए बांस व तिरपाल की मदद से अस्थाई कबाड़ और पंचर की दुकानों पर कुछ शरारती तत्वों ने आग लगाई, जिसको तुरंत प्रशासनिक स्तर पर दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा बुझाते हुए स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया। इन घटनाओं के जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कई मामले दर्ज किये गये है, आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। क्षेत्र में कानून व्यवस्था किसी भी तरह से बिगड़ने नही दिया जाएगा। क्षेत्र में गलत तरीके से विशेष समुदाय के पलायन की बातें केवल अफवाह और झूठ है, इस पर कोई भी ध्यान न दे और इसका गलत प्रचार न करें। इलाके में आपसी भाईचारे के साथ शांति है और स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है।   एस.डी.एम्. ने बताया कि क्षेत्र में हुई हिंसा के दौरान किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने की कोई सूचना नही है। बादशाहपुर क्षेत्र में अगले दिन से ही बाजार सामान्य रुप से खोल दिए गये थे, जहां क्षेत्र की सुरक्षा में पुलिस बल एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट जगह-जगह निरिक्षण कर सुरक्षा में लगे हुए है। बादशाहपुर कस्बे में जगह जगह दमकल विभाग की गाड़ी लगाई हुई है, लेकिन मंगलवार को शाम के बाद कोई भी किसी आगजनी और अन्य तोड़फोड़ की घटना सामने नही आई है। वह क्षेत्र के लोगों से अपील करते है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ ब्यान और गलत वीडियों को न डाले और किसी को शेयर भी न करें, अन्यथा उन पर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस बल की चपे चपे पर तैनाती की गई है, क्षेत्र के सभी स्कुल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, बाजार, आम दुकानें, पब्लिक ट्रासपोर्ट आम दिनों की तरफ कार्यरत है। इसलिए कोई भी व्यक्ति हिंसा से जुडी कोई भी सामग्री सोशल मीडिया पर न डाले और किसी भी अफवाह पर विशवास न करें।

Comments are closed.