[post-views]

सेक्टरों व जलवायु विहार में आरती राव करेगी इंद्रजीत के लिए चुनावी दौरे

57

गुरुग्राम (अजय) : केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए वार्ड 32 पार्षद आरती राव रविवार को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के सेक्टर 30, 41, जलवायु विहार तथा मंत्री भवन विजय विहार में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी दौरा करेगी। जहां लोगों से राव इंद्रजीत के पक्ष में भाजपा को वोट देकर नरेद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील करेगी। सतीश सरपंच कन्हई के पुत्र अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के नये शहर में मूलभूत सुविधाए दिलाने में अहम भूमिका निभाने का कार्य किया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। राव इंद्रजीत के कार्यो को देखते हुए ही पार्षद आरती राव कल रविवार को सुबह से विभिन्न सेक्टरों तथा सोसाइटियों में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करने पहुचेगी। अनिल ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह के अथक प्रयासों से ही आज गुरुग्राम को उसका हक मिलना शुरू हुआ है। पूर्व की सरकारों में गुरुग्राम से रवेन्यु बटौर कर दुसरे जिलों में खर्च किया जाता था, लेकिन अब गुरुग्राम का पैसा गुरुग्राम में लगाया जा रहा है और करोड़ों रूपये नगर निगम द्वारा सेक्टर तथा सोसाइटियों में लगाये जा रहे है।

Comments are closed.