गुड़गांव, 3 सितम्बर (अजय) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा है कि स्कूली छात्रों की सुरक्षा गाइडलाइन्स पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न हत्याकांड मामले के बाद स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा पर उठे सवालों को लेकर क्या सरकार सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम कर चुकी है जोकि एक बड़ा सवाल है हत्याकांड के समय सरकार ने बच्चो की सुरक्षा को लेकर स्कूलों को कई तरह की गाइडलाइन्स जारी की लेकिन इन गाइडलाइंस पर कितना काम हो रहा है और उनकी जाँच पड़ताल शिक्षा विभाग कितना कर रहे है इस पर सरकार को स्पष्टीकरण देना उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में सीबीआई ने अपनी जांच में पाया है कि प्रद्युम्न की हत्या 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने परीक्षा को टालने के उद्देश्य से की थी. इस मामले में प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सीबीआई जांच से फिलहाल संतुष्टि जताई है और उन्होंने भी मान लिया है कि उनके बेटे की हत्या 11वीं कक्षा के छात्र ने ही की है. स्कूल के बाथरुप में अपने बेटे की मौत के बाद पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि अब ऐसा लगने लगा है कि हमें न्याय मिल गया है. उम्मीद है कि सीबीआई पूरा सच सामने लाएगी. घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया था और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक नई बहस छेड़ दी थी
Comments are closed.