[post-views]

प्रलोभन की राजनीती करने वालों के खिलाफ हिन्दू सेना की सुप्रीम कोर्ट में अहम लड़ाई

3,704

बादशाहपुर, 17 अगस्त (अजय) : देश के विभिन्न राजनितिक दलों द्वारा प्रलोभन देकर वोट बटोरने वाली  नीति पर हिन्दू सेना सुप्रीम कोर्ट में अहम लड़ाई लड़ रही है। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव  का कहना है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रलोभन देकर राजनीती करने वाले राजनितिक दलों के खिलाफ याचिक दी थी, जिस पर सुनवाई चल रही है। इस तरह से लोगों को मुफ्त और कच्चे लालच देकर वोट हासिल कर सता सुख भोगने वाले राजनितिक दलों द्वारा देश को पिछड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है, जोकि देशहित में बिलकुल ऊचित नही है। अन्य देशों में बढती महंगाई श्रीलंका जेसे हालात भी इस तरह की नीति तथा भ्रष्टाचार के तहत बने है, जिस पर सबक लेते हुए हमे बड़े और अहम कदम उठाते हुए इस तरह की नीतियों से बचने की जरूरत है। सुरजीत यादव का कहना है कि राजनीतिक दलों ने आम जनता को आभास कराया है कि सरकार ही घर बैठे सबका पेट पालेगी, सबका मुफ्त इलाज करेगी, मुफ्त में लैपटॉप, स्कूटी, बिजली, पानी, खाना देगी। सब लोग सोचते हैं की बीड़ी, दारू और अन्य नशा करो और कैंसर होने पर सरकार से लाखों का मुफ्त इलाज लेंगे।

यादव का कहना है कि देश पैसे से चलता है, सरकार जनता से पैसे लेकर देश चलाती हैं। भारत में सरकारी कर्ज के पैसे और लालच देकर वोट लिया जाता है और सत्ता का सुख लिया जाता है। यह सही है कि सरकार विपत्ति के समय, महामारी के समय जनता का ध्यान रखे। गरीबों के उत्थान पर शिक्षा पर रोजगार पर स्वस्थ पर ध्यान दे। सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर 22 तारीख लगी है। सुरजीत यादव का कहना है कि जो राजनीतिक दल लोगों को लालच देकर मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, मुफ्त लैपटॉप, मुफ्त स्कूटी और मुफ्त खाना जेसे बहुत ही ज्यादा लालच देकर वोट लेते हैं और अपनी सत्ता का सुख भोंकते हैं, ऐसे राजनीतिक दलों को एक जिम्मेदारी बनती है कि वह आपातकाल बाढ़, विपत्ति और आंधी तूफान में नुकसान से पीड़ितों को मदद करे और सरकार द्वारा जो खर्चा होता है उसे बताया जाएँ।

Comments are closed.