[post-views]

राव नरबीर की रैली में दिखा भीड़ का दम : लीलू सरपंच

10,363

गुरुग्राम, 30 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर में आयोजित राव नरबीर की विशाल रैली में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। नाथूपुर क्षेत्र से लीलू सरपंच दर्जनों बसों में भारी संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे और इस रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। लीलू सरपंच ने कहा आज की रैली में केवल राव नरबीर की मेहनत और लोकप्रियता का दम है। उन्होंने अपने बलबूते पर यह भीड़ जुटाई है। रैली में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए लीलू सरपंच ने कहा कि यह भीड़ केवल संख्या नहीं, बल्कि जनता का समर्थन और आशीर्वाद है। उन्होंने कहा नाथूपुर क्षेत्र से आए हजारों लोगों ने राव नरबीर को आज आशीर्वाद दिया है। यह भीड़ इस बात का संकेत है कि अब राव नरबीर की जीत निश्चित है। जनता ने अपना फैसला कर लिया है और अपने नेता के प्रति अपने समर्थन को खुलकर जाहिर कर दिया है। लीलू सरपंच ने रैली में उमड़ी भीड़ का आभार जताते हुए कहा कि इस जनसभा ने राव नरबीर की लोकप्रियता और जनता के बीच उनके गहरे संबंध को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा आज की रैली में हर वर्ग के लोग, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर शामिल हुए हैं। यह राव नरबीर के प्रति जनता का भरोसा और उनके द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है। जनसभा के दौरान राव नरबीर सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी लोगों को समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया और वादा किया कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। इस विशाल रैली और उमड़ी भारी भीड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्षेत्र की जनता का समर्थन और आशीर्वाद राव नरबीर के साथ है, जिससे उनकी जीत तय मानी जा रही है।

Comments are closed.