गुड़गांव (ब्यूरो) : आप जैसे हैं, वैसे रहकर ही सफलता पा सकते हैं। यदि कोई खुद को गुणी मानता है तो दरअसल उसने उन लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है जो गुणी नहीं हैं। थिक फेस और ब्लैक हार्ट वाले व्यक्ति को ये पता होता है कि गुण पैदा किए जाते हैं। काम और जीवन में अपने व्यक्तित्व को खुलकर जाहिर करने का साहस होना ही मायने रखता है। चू लिखती हैं कि दरअसल हमें अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। ये भी कि आप छल करने की बजाय धोखा देने की कला में भी अच्छे साबित हो सकते हैं। आपको इस बात की भी सराहना जरूर करनी चाहिए कि कई बार कुछ महान और बड़ा हासिल करने के लिए किसी को धोखा न देना भी नामुमकिन हो जाता है।
एक किताब में लेखक ने लिखा है कि अपने किसी असोसिएट से धोखा खाने की बात करती हैं। किताब की फिलॉसफी भी यही है कि आप अपनी काली शक्ति को अंदर ही रखते हुए जो हैं वही बने रहने की कोशिश करते रहें। साथ ही वही करें जो आपके लिए सही है। यदि हम आत्मविश्वास से भरपूर हैं तो लोग भी हमें सफलता दिलाने की कोशिश में सहज ही शामिल हो जाते हैं। लेकिन यदि खुद पर भरोसा नहीं है तो प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो जाते हैं। जैसा हम खुद को मानते हैं, वैसा ही दुनिया भी हमें समझने लगती है। खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com, whats app करें : 9811513537
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.