[post-views]

सेल्फी विद् ट्री प्रतियोगिता जबरदस्त हिट, दस दिन में लगे तीन हजार पेड़

165

–नि:स्वार्थ कदम के  वाट्सएप्प नंबर 8130808113 पर पहुंच रही है पेड़ लगाते हुए सेल्फी व वीडियो

 –सोशल मीडिया पर भी हिट सेल्फी विद ट्री प्रतियोगिता

–बच्चों में भी दिख रहा है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का जुनून

गुड़गांव (अजय) : पर्यावरण संरक्षण और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भरने वाली सेल्फी विद ट्री प्रतियोगिता हिट हो रही है। नि:स्वार्थ कदम संस्था द्वारा चलाई जा रही इस प्रतियोगिता के तहत पिछले दस दिन में तीन हजार से अधिक पेड़ लग चुके हैं। खास बात यह है कि सेल्फी विद ट्री सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस प्रतियोगिता को ट्विटर पर रिट्विट किया है और इसे एक बहुत बड़ी पहल बताया है। हरियाणा, एनीसीआर, पंजाब, यूपी, दिल्ली व राजस्थान से लगभग 1500 सेल्फी या फोटो लोगों ने अब तक भेजी है। खास बात यह है कि बहुत से लोगों ने तो एक से अधिक पेड़ लगाते हुए सेल्फी भेजी है, जिसके कारण दस दिन में पेड़ लगने का आंकड़ा तीन हजार से पार पहुंच गया है। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि अधिकांश पेड़ पीपल, नीम, सीसम, बरगद के अलावा छायादार व फलदार ही पेड़ लगाकर ही लोग संस्था के वाट्सएप्प नंबर 8130808113 या 9718788886 पर सेल्फी भेज रहे हैं।
संस्था के महासचिव अरविंद सैनी ने बताया कि लगभग एक दर्जन से अधिक संस्थाओं के अलावा कुछ कंपनियों के कर्मचारियों, सरकारी व प्राइवेट स्कूल भी बड़ी मात्रा में पेड़ लगाते हुए फोटो भेजी है। छोटे-छोटे बच्चों ने प्रतियोगिता के तहत पेड़ लगाने का अभियान चलाया हुआ है। अरविंद ने बताया कि सेल्फी विद ट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 जुलाई को संस्था के अध्यक्ष एवं एनआरआई प्रमोद राघव द्वारा किया गया था, इसलिए शुभारंभ के दिन से लगे पेड़ों की फोटो, सेल्फी व वीडियो को ही प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा और 14 अगस्त तक कोई भी पेड़ लगाते हुए सेल्फी व फोटो भेजकर इसमें हिस्सा ले सकता है। हरियाणा के गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, हिसार, झज्जर आदि जिलों के अलावा राजस्थान के बानसूर, कोटपूतली, नीमराणा, अलवर, जयपुर से सेल्फी आई हैं। जबकि यूपी के गाजियाबाद, नोएड़ा और पंजाब के झिरका, लुधियाना व दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से सेल्फी पहुंची है।
-भव्य समारोह में होगा सेल्फी विद ट्री भेजने वालों का सम्मान
नि:स्वार्थ संस्था के महासचिव के मुताबिक एक माह तक पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाई जा रही इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को उचित सम्मान देने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी को पर्यावरण सैनिक का प्रशस्ति पत्र के अलावा टी शर्ट व विजेताओं को नकद क्रमश: 11000, 5100 व 3100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके बाद इनके द्वारा भेजी गई सेल्फी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व भारत के प्रधानमंत्री के पास भेजा जाएगा ताकि सरकारों को भी जनभागीदारी की जानकारी मिले और ऐसे पर्यावरण प्रेमियों को  सरकारों की तरफ से भी उचित सम्मान मिल सके।

Comments are closed.