सेमीफाइनल मुकाबला बेल्जियम के राष्ट्रपति मैक्रों और राजा-रानी भी देखेंगे
सेंट पीटर्सबर्ग । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत बेल्जियम के राजा फिलिप और रानी मथिल्डे आज फीफा विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले को देखेंगे। बेल्जियम सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में हाने वाले सेमीफाइनल में फ्रांस से मुकाबला करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज फिलिप और रानी मथिल्डे और विदेश मंत्री डिडिए रेंडर्स अपनी राष्ट्रीय टीम को समर्थन देने सेंट पीटर्सबर्ग आएंगे। गौरतलब है कि बेल्जियम 32 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है। बेल्जियम ने आखिरी बार 1986 में हुए विश्व कप में अंतिम-4 का सफर तय किया था।
वहीं फ्रांस 1998 में एक मेजबान के रूप में खेलते हुए विश्व कप के खिताब पर कब्जा कर चुका है। मालूम हो कि बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल में पांच बार की विजेता ब्राजील को 2-1 से मात दी जबकि फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Comments are closed.