[post-views]

जी 20 के चौथे शिक्षा कार्य समूह द्वारा मिश्रित शिक्षण के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता और अंक ज्ञान सुनिश्चित करने के लिए पुणे में सेमिनार का आयोजन

45

नई दिल्ली, 20जून।भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता ने आज उस समय महत्‍वपूर्ण स्‍थान ले लिया जब पुणे में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में मिश्रित शिक्षा के संबंध में ‘बुनियादी साक्षरता और समझने की क्षमता सुनिश्चित करने’ पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का आयोजन जी20 चौथे शिक्षा कार्य समूह की बैठक के हिस्से के रूप में किया गया। संगोष्‍ठी (सेमिनार) में आज 20 देशों के लगभग 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/G-20-1PL7E.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/G-20-20WV4.jpg

केन्‍द्रीय शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री  राजकुमार रंजन सिंह ने मुख्य भाषण दिया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री  चंद्रकांत पाटिल; भारत सरकार में उच्च शिक्षा सचिव  के संजय मूर्ति; स्कूल शिक्षा सचिव  संजय कुमार; कौशल विकास और उद्यमिता सचिव  अतुल कुमार तिवारी; एनसीएफ संचालन समिति के सदस्‍य प्रो. मंजुल भार्गव;  जी 20 प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, शिक्षा मंत्रालय और राज्य शिक्षा विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/G-20-30ONW.jpg

राजकुमार रंजन सिंह ने अपने मुख्य भाषण में साझा किया कि कैसे भारत की जी20 एडडब्ल्यूजी अध्‍यक्षता पिछले समय में हुए उन विचार-विमर्शों को आगे बढ़ाने और उन चिंताओं को दूर करने पर केन्‍द्रित है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल में अंतराल को पाटकर शिक्षा की पूर्ण परिवर्तनकारी क्षमता को साकार करने में बाधक हैं, साथ ही एसडीजी के काम में तेजी ला रहे हैं।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता के विकास पर विशेष जोर देती है, क्योंकि यह इस सिद्धांत पर आधारित है कि शिक्षा न केवल ज्ञान संबंधी क्षमताओं का विकास करे – बुनियादी साक्षरता और अंक ज्ञान और उच्‍च क्रम की ज्ञान संबंधी क्षमताओं जैसे कि विषयाश्रित विश्‍लेषण और मूल्‍यांकन तथा समस्या का समाधान – बल्कि सामाजिक, नैतिक और भावनात्मक क्षमताओं एवं रूझान को भी विकसित करे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/G-20-4X64W.jpg

उन्होंने कहा कि पढ़ने और लिखने की क्षमता और संख्याओं के साथ बुनियादी संचालन करने की क्षमता, एक आवश्यक आधार है और भविष्य की सभी स्कूली शिक्षा तथा आजीवन सीखने के लिए एक अनिवार्य पूर्व शर्त है। दुनिया भर के विभिन्न सर्वेक्षणों का सुझाव है कि शिक्षा में चुनौती बुनियादी साक्षरता और समझने की क्षमता की प्राप्ति है।  राजकुमार रंजन सिंह ने कहा, इस प्रकार सभी बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता और समझने की क्षमता प्राप्त करना हमारी शैक्षिक प्रणालियों के लिए एक तत्काल प्राथमिकता बन जाती है, जिसके लिए कई मोर्चों पर और स्पष्ट लक्ष्यों के साथ तत्काल उपाय करने की आवश्यकता होती है, जिसे अल्पावधि में प्राप्त किया जाएगा (जिसमें प्रत्येक छात्र ग्रेड 3 तक बुनियादी साक्षरता और अंक ज्ञान प्राप्त करेगा)।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/G-20-5K1WS.jpg

इस अवसर पर संजय कुमार ने कहा कि आज की संगोष्ठी से जी20 सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित देशों द्वारा अपनाई गई उचित नीतियों और कार्य प्रणालियों की पहचान करने में मदद मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आगामी पैनल चर्चा पाठ्यक्रम, शैक्षणिक दृष्टिकोण, शिक्षकों और अन्य हितधारकों के क्षमता निर्माण तथा घर पर अध्‍ययन में माता-पिता एवं अन्य देखभाल करने वालों और समुदाय के सदस्यों की सहयोगपूर्ण भूमिका से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केन्‍द्रित करेगी। उन्होंने वर्तमान में प्रदर्शित की जा रही बुनियादी साक्षरता और समझने की क्षमता, डिजिटल पहल, अनुसंधान और कौशल विषय पर समवर्ती प्रदर्शनी पर भी प्रकाश डाला, जिसे हम प्रतिनिधियों और अन्य अधिकारियों द्वारा सत्रों के बीच देखा जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/G-20-6PC14.jpg

इस कार्यक्रम में विषय वस्‍तु के साथ बुनियादी साक्षरता और समझने की क्षमता पर यूनिसेफ द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी गई। इसके बाद प्रोफेसर मंजुल भार्गव द्वारा जी-20 देशों में बुनियादी साक्षरता और समझने की क्षमता की व्‍यवस्‍था पर जानकारी के साथ एक प्रस्तुति दी, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में एफएलएन में हुई प्रगति और शिक्षा की पहुंच में तेजी से हुई वृद्धि की सराहना की।

संगोष्ठी में आज तीन अलग-अलग सत्र हुए, जिसमें पहले सत्र में  संजय कुमार की अध्यक्षता में टीचिंग लर्निंग अप्रोचेज एंड पेडागॉजी फॉर एफएलएन इन ब्लेंडेड मोड विषय पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका के पैनलिस्ट शामिल थे।

इसके बाद एफएलएन (होम लर्निंग), सामाजिक-भावनात्मक कौशल और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सहयोग करने में माता-पिता, देखभाल करने वालों और समुदाय के सदस्यों की भूमिका पर दूसरा सत्र आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता महिला और बाल विकास मंत्रालय में अपर सचिव सुश्री अदिति दास राउत ने की। इसमें पैनलिस्‍ट के रूप में अमेरिका और चीन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

तीसरा सत्र बहुभाषावाद के संदर्भ में एफएलएन के लिए क्षमता निर्माण और शिक्षकों के प्रशिक्षण पर केन्‍द्रित था, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती निधि छिब्बर, अध्यक्ष, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने की। पैनल में शामिल व्यक्तियों में ब्रिटेन, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी), सऊदी अरब तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधि शामिल थे।

एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा, एफएलएन, डिजिटल पहल, अनुसंधान और कौशल विकास में सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का प्रदर्शन किया गया। यूनिसेफ, एनएसडीसी, एनसीईआरटी, नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडियन नॉलेज सिस्टम डिवीजन (आईकेएस) और स्टार्टअप पहल सहित 100 से अधिक प्रदर्शक अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे। यह प्रदर्शनी 19 जून, 2023 को छोड़कर 17 से 22 जून, 2023 तक स्थानीय संस्थानों, छात्रों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के लिए खुली रहेगी।

Comments are closed.