[post-views]

सेना अपने फार्मों से गायों को मामूली कीमत पर बेचेगी

52

नई दिल्ली । देश भर के 39 मिलिटरी फार्मों को बंद करने के रक्षा मंत्रालय के ऐलान के एक साल बाद सेना ने सभी मवेशियों को 1,000 रुपये प्रति मवेशी के नाम मात्र दाम पर हटाने का फैसला किया है। इन मवेशियों को सरकारी विभागों या डेयरी कोऑपरेटिव्स को ट्रांसफर किया जाएगा।

राज्य सभा में एक सवाल के जवाब के दौरान रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि मिलिटरी फार्मों के सभी मवेशियों को केंद्र या राज्य सरकारों के विभागों या स्टेट कोऑपरेटिव्स को ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रति मवेशी 1,000 रुपये लिए जाएंगे।

मंत्री से पूछा गया था कि क्या मिलिटरी फार्मों के 15,000 गायों का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। पिछले साल अगस्त में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में सुधार के लिए तमाम कदमों का ऐलान किया था, जिसमें मिलिटरी फार्म्स को बंद करना भी शामिल था।

ये फार्म देशभर में सेना के करीब 20,000 एकड़ जमीन में फैले हुए हैं और सेना इनके रखरखाव पर 300 करोड़ रुपये खर्च करती है। इन मिलिटरी फार्मों को अंग्रेजों ने स्थापित किया था ताकि आर्मी यूनिटों के लिए दूध की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

Comments are closed.