[post-views]

सेना का मनोबल बढ़ाकर दुश्मन को जवाब देना मोदी की उप्लब्दी : मनीष गाडौली

44

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से विजय रथ के संयोजक मनीष गाडौली ने आज अपने क्षेत्र में लोगों से वोटों की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में वोट डालने के अपील की। मनीष गाडौली ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह भाजपा पार्टी के प्रत्याक्षी हैं, जिन्होंने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास कार्य कराकर केंद्र की विशेष योजनाओं से गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र को लाभ दिलाने का काम किया है। मनीष ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में मनेठी एम्स तथा रैपिड मेट्रो तथा अन्य केंद्र की योजनाएं दिलाते हुए क्षेत्र को उनकी जरूरतों को पूरा कराने का काम किया, जोकि पूर्व की सरकारों में कभी नहीं किया गया था। मनीष ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में चल रही विजय रथ यात्रा को भी क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जिससे भाजपा पार्टी का कुनबा तो बढ़ रहा है, साथ में लोगों से रिकॉर्ड मतों के साथ भाजपा पार्टी को वोट देने का आश्वासन भी मिल रहा है। इससे शाबित होता है कि आगामी 12 मई को रिकॉर्ड मतों से भाजपा पार्टी गुरुग्राम लोकसभा से चुनाव जीतने का काम करेगी। मनीष ने बताया कि विजय रथ यात्रा को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोग आकर इस यात्रा में शामिल होते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धियों के बारे में सुनकर अपने आसपास के क्षेत्र में भी उसका प्रचार कर रहे हैं, ताकि मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा कर, बचे हुए लोगों को भी मोदी सरकार के साथ जोड़ने का काम किया जा सके।

Comments are closed.