[post-views]

शेयर बाजारों में शानदार तेजी, सेंसेक्स 322 अंक मजबूत

42

PBK NEWS | मुंबई: अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव कम होने के आसार के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू निवेशकों की लिवाली के चलते बी​एसई का सेंसेक्स लगभग 322 अंक चढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर 31,770.89 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों का बाजार पर अच्छा असर रहा.

हाल ही में गिरावट का सामना करने वाले टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयर एक बार फिर चमके. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 321.86 अंक या 1.02 प्रतिशत चढ़कर 31,770.89 अंक पर बंद हुआ. यह इसका 9 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है, जब यह 31,797.84 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सूचकांक 31,805.99 और 31,399.35 अंक के दायरे में रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान एक बार फिर 9,900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 9,903.95 अंक तक पहुंचा. यह कारोबार के अंत में 103.15 अंक की तेजी दिखाता हुआ 9,897.30 अंक पर बंद हुआ.

Comments are closed.