[post-views]

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी 10,400 के नीचे

47

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक गुरुवार को तीसरे दिन गिरावट के साथ खुला. एशियाई बाजारों से मिले- जुले रुख के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 66 अंक से अधिक गिरा.

बंबई शेयर बाजार का30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक66.48 अंक यानी0.19 प्रतिशत गिरकर33,769.26 अंक पर आ गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 82.20 अंक गिरा.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में21.05 अंक यानी0.20 प्रतिशत गिरकर10,389.85 अंक पर आ गया.

वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद आज एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ खुले. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में0.03 प्रतिशत ऊपर रहा जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.47 प्रतिशत गिर गया. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी0.04 प्रतिशत नीचे रहा.

Comments are closed.