[post-views]

निफ्टी ने पहली बार 9900 का स्तर का छुआ, सेंसेक्स 32,109 के रिकॉर्ड स्तर पर देखा गया

52

PBK NEWS |मुंबई: बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आज ऊंचाई का ऐतिहासिक स्तर छू लिया. निफ्टी ने कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन पहली बार 9900 का स्तर का छुआ. यह 21.60 अंकों यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 9900 का ऑल टाइम स्तर स्तर छू गया.

वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने भी आज रिकॉर्ड कायम करते हुए 32,109 का स्तर छू लिया. इंफोसिस के बाजार खुलने से चंद मिनट पहले आए तिमाही नतीजों ने भी बाजार को नई दिशा दी. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का नेट प्रॉफिट अनुमानों को धता बताते हुए जून तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये रहा.

वैसे बाजार में यह तेजी अधिक समय तक बरकरार नहीं रही और इंडेक्सेस ने गिरावट का रुख किया. बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी रेड ज़ोन में ट्रे़ड करते देखे गए.

Comments are closed.