[post-views]

शेयर बाजारों में तेजी, निफ्टी 9,922 के स्तर पर देखा गया; ओएनजीसी के शेयर चढ़े

59

PBK NEWS | मुंबई: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी पर कारोबार होता देखा जा रहा है. सेंसेक्स 100 अंक तेजी पर देखा गया जबकि निफ्टी 9,922 के स्तर पर देखा गया. वहीं, ONGC के शेयरों में 2% की तेजी देखी जा रही है.

बीएसई मिडकैप हालांकि गिरावट पर कारोबार करता देखा जा रहा है. खबर लिखते समय यह 15 अंक गिरावट पर था. बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रीयल्टी, पावर शेयरों में खरीदारी देखी जा रहा है जबकि आईटी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सेशन में 244 अंक से अधिक मजबूत होकर 31,955 पर बंद हुआ था.कंपनियों के वित्तीय परिणाम अब क बेहतर रहने के बीच मेटल, स्वास्थ्य और रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से यह तेजी देखी गई.

Comments are closed.