[post-views]

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 34,000 के नीचे, निफ्टी 90 अंक से ज्यादा गिरा

44

नई दिल्ली: आटो, तेल एवं गैस, बैंकिंग और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के चलते आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 34,000 के नीचे आ गया जबकि निफ्टी 90 अंक से ज्यादा गिरा. ब्रोकरों ने कहा कि ट्रंप की ओर से इस्पात और एल्युमीनियम पर शुल्क लाने की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में भी नकरात्मक रुख रहा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 251.56 अंक यानी 0.73 प्रतिशत गिरकर 33,795.38 अंक पर आ गया. पिछले तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 398.81 अंक गिरा. निफ्टी भी शुरुआती दौर में 90.40 अंक यानी 0.86 प्रतिशत गिरकर 10,367.95 अंक पर आ गया.

धातु, आटो, तेल एवं गैस, बैकिंग और पीएसयू क्षेत्र सहित अन्य अलग-अलग क्षेत्रों के सूचकांक में गिरावट रही। इस दौरान यस बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, बजाज आटो, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर 2.28 प्रतिशत तक गिरे.

एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.38 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.65 प्रतिशत गिरा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.35 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस शेयर सूचकांक शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 0.29 प्रतिशत नीचे रहा.

Comments are closed.