[post-views]

गंभीरता नही दिख रही सरकार आंदोलन का बढ़ रहा जनाधार

57

बादशाहपुर, 7 फरवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र खेड़की दौला टोल प्लाजा पर अहीर रजिमेंट गठन की मांग को लेकर चल रहा  धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा, जहां लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर सयुक्त अहीर अहीर रजिमेंट समिति को समर्थन दिया और अपना अहर सम्भव साथ देने की बातें कही। इस दौरान फिलहाल सरकार अहीर रजिमेंट गठन की मांग को लेकर धरने पर बेठे लोगों से किसी भी प्रकार की बातचीत के मुंड में नजर नही आ रही है, जिससे आंदोलन का जनाधार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जोकि आगे चलकर सरकार के लिए सरदर्द बन सकता है। आंदोलनकारीयों का कहना है कि सरकार जब तक रेजिमेंट गठन को लेकर सहमती नही जताती है और उनकी मांगो को नही मानेगी तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगें। गुड़गांव स्थित खेड़की दौला टोल के पास अहीर रेजिमेंट के लिए दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर लोग भारी संख्या में पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे है। आन्दोलन पर बैठे लोगों की समिति के संयोजक अरुण यादव तथा सदस्य सतीश यादव व जोगिन्द्र यादव खेड़कीदौला ने मांग उठाते हुए कहा कि अहीर रेजिमेंट का गठन यादव समाज की बहुत पुरानी और एक जायज मांग है सरकार को इस विषय पर गंभीरता से सोचना चाहिए और जल्द से जल्द जायज मांग को पूरा करना चाहिए। सोमवार को गुरुग्राम यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष सतीश यादव सहित समस्त समाज के विभिन्न जिलो से लोगों ने आज पहुंचकर आन्दोलन को समर्थन दिया और आगे भी अपना सहयोग देने की बातें कही।

Comments are closed.