[post-views]

7 लाख वोटों से होगी राव इन्द्रजीत की जीत : प्रवीन त्यागी

61

बादशाहपुर, 14 अप्रैल (अजय) : राव इन्द्रजीत के समर्थक एवं रेलवे एडवाइजरी कमेठी के सदस्य प्रवीन त्यागी ने बोलते हुए कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह इस बार गुड़गांव लोकसभा सीट से 7 लाख मतों से जीत हासिल करेगें प्रवीन त्यागी ने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह शुरू से दक्षिण हरियाणा की आन बान शान रहे है जिन्होंने क्षेत्र के भले और विकास कार्यो के लिए कोई कसर नही छोड़ी है
त्यागी ने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में गुडगाँव को उसका हक दिलाने के लिए गुडगाँव में जी.डी.ए. बनाने का वायदा किया था जिसके बाद उन्होंने सरकार बनते ही इस वायदे को पूरा कराने का कार्य किया आज गुड़गांव में राव इन्द्रजीत के कार्यो के चलते गुड़गांव के एक्सप्रेसवे को रफ्तार मिल सकी है

Comments are closed.