[post-views]

सातवें दिन रामलीला में सूर्पणखा की नाक कटने पर भीषण युद्ध में खर-दूषण की हुई मौत

2,475

बादशाहपुर, 21 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर में आयोजित हो रही शिव शंकर रामलीला कमेटी द्वारा सातवें दिन की लीला में सूर्पणखा की नाक-कान काटने से लेकर राम के साथ खर-दूषण युद्ध व सीता हरण तक मंचन किया गया। लीला के दौरान सूर्पणखा का किरदार निभाने वाले कलाकार अनुज द्वारा राम व लछमन को विवाह के लिए मोहित करने की शानदार प्रस्तुती दी गई, जिसके दौरान दर्शकों ने सूर्पणखा की प्रस्तुती के लिए जमकर तालियाँ बजाई। सूर्पणखा के हट के चलते लछमन ने उसके नाक और कान काट दिए। जिसके बाद रामलीला में खर-दूषण युद्ध तथा माता सीता का हरण तक का मंचन किया गया। इस युद्ध में खर-दूषण का साम्राज्य तथा उनकी ताकत किस प्रकार भगवान राम लछमन के सामने बोनी शाबित हुई यह पूरा वर्णन सातवें दिन की रामलीला में अधर्म पर धर्म की जीत शिव शंकर रामलीला के कलाकारों द्वारा दिखाने का सुंदर प्रयास किया गया। पिछले काफी वर्षो से खर-दूषण का किरदार निभा रहे ललित शर्मा व सोनू के डायलोग व किरदार को देख दर्शको ने जमकर रामलीला का आनंद लिया। दर्शकों के मनोरजन लिए रामलीला कमेटी द्वारा नाच गाने का भी प्रबंध किया गया था। रामलीला में कुछ शरारती तत्वों व मनचलों की एंट्री भी अब रामलीला मैदान में होने लगी है, जोकि रामलीला में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को नियमित रामलीला के अगले कुछ दिनों दशहरा तक पुलिस जवानों की न्युक्ति यहाँ जनता के बिच सुरक्षा हिलाज से करनी चाहिए, ताकि लोग शान्ति और सुरक्षा के साथ भगवान श्रीराम की लीला का आनंद ले सके।

Comments are closed.