[post-views]

सीवरेज ओवरफ्लो की समस्यां से जूझ रहा बादशाहपुर, लोगों में रोष

4,683

बादशाहपुर, 6 सितम्बर (अजय) : नगर निगम वार्ड 25 बादशाहपुर कस्बे में इन दिनों ओवरफ्लो सीवरेज की समस्यां से लोगों में भारी रोष व्याप्त है, जिसके चलते स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम अफसर लोगों की समस्यां पर कोई ध्यान नही देते और अफसरशाही के घमंड में रहते है, जिसने लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नही है, आज हालत है है कि महीनों से बादशाहपुर के त्यागी मोहल्ला मुख्य पेयजल बूस्टर के समीप ओवरफ्लो सीवरेज के चलते हमेशा जलभराव रहता है जहां लोगों के आवागमन इन दिनों बुरी तरह से बाधित हो रहा है, जहां लोगों के पैदल निकलने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चूका है, इस मार्ग पर जलभराव से कस्बे के प्राचीन मन्दिर और गाँव के श्मशान घाट का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चूका है। जिसकी तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम अफसरों की लापरवाही एवं अनदेखी का शिकार आज बादशाहपुर के हजारों लोग हो रहे है। पेयजल बूस्टर में सीवरेज का ओवरफ्लो पानी बूस्टर का स्वच्छ पानी भी दूषित कर रहा है। लोगों ने बताया कि हमेशा पानी इसी तरह बूस्टर में खड़ा रहता है जिसकी वजह से घरों में सप्लाई होने वाला पानी दूषित होने लगा है, जिससे घरो में सप्लाई भरते वक्त लोगों को अब पानी से बदबू आने लगी है। लोगों का कहना है कि दर्जनों शिकायतें निगम पार्षद सुभाष फौजी को दी गई, लेकिन सुभाष फौजी द्वारा अब तक इस समस्यां के प्रति समाधान नही कराया गया है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोग आज भुगत रहे है। लोगों का कहना है कि इस दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे है, जिससे लोगों को डायरिया, उल्टी, दस्त तथा बुखार जेसी गम्भीर बीमारियाँ होने की सम्भावना है।

Comments are closed.