[post-views]

ऐतिहासिक होगी बड़कली में शहादत को सलाम रैली : वशिष्ठ गोयल

66

गुड़गांव (अजय) : शहादतों को सलाम रेली का आयोजन मेवात के बदकली चौक में आगामी 20 फरवरी को नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल द्वारा की जा रही है जिस पर बोलते हुए वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि इस रेली में शहीद राणा माँगा, शहीद ऐ आजम हसन खां मेवाती दादा बाहड़, नवाब शमसुदीन फिरोजपुर झिरका सहित उन सभी हस्तियों को याद किया जाएगा जिन्होंने इस देश इस प्रदेश और इस मेवात के लिए अपनी सांसे न्योछावर करते हुए लोगों के दिनों में हमेशा के लिए अमर बने गये है

वशिष्ठ गोयल ने कहा कि मेवात के बडकली चौक में होने जा रही शहादत को सलाम रैली में लोगों का हुजूम उमडेगा जोकि अब तक की मेवात की सबसे बड़ी रेली शाबित होगी उन्होंने कहा कि देश के लिए शाहदत देने वालों को याद करना हमारा कर्तव्य है ताकि इन कार्यक्रम को देख हमारी आने वाली पीढ़ी इसे देख कर प्रेरणा ले सके

इस कायर्क्रम में मखसूसी तकरीर आचार्य प्रमोद कृष्णन कोमी एकता के अलमबरदार मोजूद रहेगें वही नवजन चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेगें उन्होंने बताया कि मेवात की उन तमाम हस्तियों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है जोकि मेवात के लोगों के भले में तथा मेवात के विकास की आवाज को उठाने में अब तक जिन्होंने अपनी भूमिका निभाई है

Comments are closed.