[post-views]

शहादत रेली के बाद मेवातियों के बिच जनप्रतिनिधि के रूप में उभर रहे वशिष्ठ गोयल

48

गुड़गांव (अजय) : मेवात में एक के बाद एक सभा और रेलियाँ करके मेवातियों के बिच नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल एक जनप्रतिनिधि के रूप में उभर रहे है यही माहौल सोहना क्षेत्र में भी देखना को मिल रहा है जहां लोग इस बात की चर्चा करते है कि नवजन चेतना मंच एक गैर राजनेतिक मंच होकर भी सरकार की उन कमियों को गिनाने का कार्य कर रहे है जोकि एक नेता को करनी चाहिये मेवात के लोगों का कहना है कि मेवात में चुनाव लड़ने वाले तथा चुनाव हारने वाले उम्मीदवार चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र से गायब हो जाते है, लेकिन एक गैर राजनेतिक मंच होकर भी मेवातियों की समस्याओं को उठा कर वशिष्ठ कुमार गोयल बड़ा ही नेम काम कर रहे है

लोगों का कहना है कि बडकली चौक पर नवजन चेतना मंच द्वारा आयोजित की गई शहादतों को सलाम रैली में जिस तरह से उन मेव जाबाजों को याद किया गया, जोकि वतन के लिए हस्ते हुए शहीद हुए थे उन्हें आज तक की सता पक्ष के लोगो द्वारा इस तरह से याद नही किया गया जिस तरह से मान व सम्मान देने का कार्य वशिष्ठ कुमार गोयल ने किया

आज मेवात व सोहना क्षेत्र के लोगों के बिच वशिष्ठ कुमार गोयल देश की सबसे बड़ी पंचायत के उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे है, जिन्हें लोग अपने अगले जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहते है देखना होगा कि वशिष्ठ कुमार गोयल अपनी समाज सेवा की लड़ाई लड़ते हुए कब राजनेतिक पारी की शुरुआत करेगें और लोगों के उम्मीदों पर कब उनके जनप्रतिनिधि बनेगें

Comments are closed.