[post-views]

शहीद विक्रांत यादव की पुण्यतिथि पर श्रधांजली देने पहुंचे कमल यादव

95

गुरुग्राम में बहुचर्चित गौभक्त शहीद विक्रांत यादव गौतस्करों से गौमाता को बचाने के दौरान उनकी की गई गौतस्करों द्वारा की हत्या को बुधवार को 8 वर्ष पुरे हो गये। इस दौरान इस हत्याकांड के बाद जिले के लोगों में भारी रोष व्याप्त था, इसको लेकर लोगों ने सड़कें जाम कर विक्रांत यादव को न्याय दिलाने की मांग उठाते हुए सरकार व् प्रशासन पर बड़ा दबाव बनाया था। 25 अगस्त के दिन 2013 में गुरुग्राम जिले के ख़्वासपुर गांव के गौभक्त शहीद विक्रांत यादव गौतस्करों से गौमाता को बचाने के लिए उनका पीछा किया था, जिसके दौरान काफी संघर्ष करते हुए गौतस्करों ने तेजधारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी थी, गौमाता को बचाते हुए विक्रांत यादव शहीद हो गए। इसको लेकर भाजपा चरखी दादरी के प्रभारी व भाजपा नेता कमल यादव उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को ही गौ तस्करों ने विक्रांत यादव पर हमला कर हत्या की थी और उसी दिन उनका जन्मदिन भी था। उनकी प्रतिमा पर जाकर कमल यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर गौभक्त शहीद विक्रांत यादव की जयंती व पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन किया।

फोटो : शहीद विक्रांत यादव की पुण्यतिथि पर श्रधांजली देते हुए कमल यादव।

Comments are closed.