[post-views]

शहर में खतरनाक प्रदुषण के बाद भी निर्माण कार्य जारी

46

बादशाहपुर, 2 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम शहर में प्रदुषण के चलते वायु पूरी तरह से प्रदूषित हो चूकी है, जिसके बावजूद शहर में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जिस पर प्रशासन की कोई नजर नही है ऐसे में इन निर्माण साइटों पर प्रशासन को सख्त कार्यवाही करते हुए रोक लगाना चाहिए और प्रदुषण को और बढ़ने देने से रोकना चाहिए। प्रशासन द्वारा खतरनाक स्तर पर पहुंचे प्रदूषण को देखते हुए 5 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर पूरी तरह बैन लगा दिया, लेकिन इन आदेश की पालन होते हुए शहर में नहीं दिखा। सोहना रोड तथा गुरुग्राम के आस-पास इलाकों की कॉलोनियों और सेक्टर में निर्माण कार्य आज भी जारी है जहां खुले में निर्माण सामग्री प्रदुषण स्तर को और बढ़ाने का कार्य कर रही है। शहर में जगह जगह निर्माण कार्य चल रहा था तो वही बिल्डिंग मेटीरियल भी बिना ढके रखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 नवंबर तक निर्माण पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

Comments are closed.