[post-views]

शहरी व् ग्रामीण क्षेत्र में राव इन्द्रजीत को लोगों का आपार समर्थन : लीलू सरपंच

46

गुरुग्राम (ब्यूरो) : दक्षिण हरियाणा विकास के मुद्दे पर हमेशा से बेबाकी से बोलने वाले अहिरवाल के नेता राव इन्द्रजीत सिंह की जीत का दावा उनके समर्थक लीलूराम सरपंच कर रहे है उक्त बातें नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलूराम सरपंच ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह के नाम पर रिकॉर्ड मतों से जनता अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का कार्य करेगी उन्होंने बताया कि शहरी व् ग्रामीण क्षेत्र में राव इन्द्रजीत सिंह को लोगों का आपर समर्थन मिल रहा है
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जिन जगहों पर बिल्डरों की अनदेखी थी उन जगहों को निगम क्षेत्र के अधीन लाकर राव इन्द्रजीत सिंह ने उन सोसाइटियों में विकास कार्य कराने की राह खोलने का कार्य किया है लीलूराम ने बaताया कि राव इन्द्रजीत सिंह ने करोड़ों के बजट को को पास कराकर नये गुरुग्राम को विकास के पटल पर पहुंचाने का कार्य किया है जिसके लिए क्षेत्र की जनता उनका आभार व्यक्त करती है उन्होंने बताया कि राव इन्द्रजीत के होने वाले सभी कार्यक्रमों में क्षेत्र की जनता पहुंचकर राव इन्द्रजीत सिंह का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रही है जिसके लिए राव इन्द्रजीत ने भी जनता का आभार व्यक्त किया है

Comments are closed.