[post-views]

(मुंबई) भंसाली की अगली फिल्म में साथ काम करेंगे सलमान-शाहरुख!

65

मुंबई। बॉलीवुड में शाहरुख और सलमान की जोड़ी कई दफा सिल्वर स्क्रीन पर सामने आ चुकी है। दोनों को एक साथ देखना प्रशंसकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होता। लेकिन काफी लंबे वक्त से दोनों जोड़ियों ने साथ काम नहीं किया है। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके आसार दिखते नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो शाहरुख और सलमान, फिल्म निर्देशक संजयलीला भंसाली के अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि ये दो लीड एक्टर वाली फिल्म होगी। फिल्म दो दोस्तों की कहानी होगी जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं। फिल्म की कहानी दिलीप कुमार और राज कुमार की फिल्म सौदागर से मेल खाती है।

फिल्म सौदागर में जिस तरह की बॉन्डिंग दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच में थी कुछ वैसा ही शाहरुख और सलमान के बीच भी देखने को मिलेगी। दोनों सितारे पहले भी साथ काम कर चुके हैं। इस बार भी उन्हें साथ में काम करने में कोई आपत्ति नहीं है। संजय लीला भंसाली अभी फिल्म का ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं जिस पूरा करने में 9 महीने तक का समय लग सकता है। हालांकि अभी संजय ने किसी भी स्टार से फिल्म में काम करने के बारे में बात नहीं की है। वे ड्राफ्ट तैयार करने के बाद ही कास्ट फाइनल होगी। इसके पहले दोनों कलाकार 1995 में करण अर्जुन, 1998 में कुछ कुछ होता है और 2002 में हम तुम्हारे है सनम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दिसंबर में रिलीज हो रही शाहरुख की फिल्म जीरो में दोनों कलाकार साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म के एक गाने में सलमान की स्पेशल अपीयरेंस है। इसके पहले 2017 में सलमान की रिलीज फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख ने केमियो रोल किया था।

Comments are closed.