[post-views]

शाम 5 बजे कम्युनिटी सेंटर में राव इंद्रजीत की चुनावी सभा : धर्मबीर डागर

55

गुरुग्राम (अजय) : ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य धर्मवीर डागर ने बोलते हुए आज कहा कि शाम 5 बजे बादशाहपुर कम्युनिटी सेंटर में राव इंद्रजीत की चुनावी सभा होने वाली है। जहां राव इंद्रजीत सिंह लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के मुख्य एजेंडे को पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह को जगह-जगह लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। धर्मवीर डागर ने बताया कि आज बादशाहपुर कस्बे में होने वाले इस चुनावी दौरे के अलावा भी राव इंद्रजीत के करीब आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर चुनावी सभा है, जहां पर लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने चुनावी मुद्दों को रखकर लोगों से वोटों की अपील करेंगे।
धर्मवीर डागर ने राव इंद्रजीत सिंह की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के बड़े कद्दावर नेता है। जिन्होंने इस क्षेत्र की भलाई के लिए हमेशा से कार्य किया है। आज राव इंद्रजीत के अथक प्रयासों से ही क्षेत्र में विकास कार्यों की बयार बह रही है। राव इंद्रजीत सिंह ने ही गुरुग्राम में डिफेंस यूनिवर्सिटी जीएमडी, गुडगांव सोहना रोड डेवलपमेंट से लेकर अन्य विकासशील योजनाओं को दिलाने के लिए केंद्र सरकार में अहम भूमिका निभाने का काम किया है।

Comments are closed.