[post-views]

शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का नोएडा में भव्य स्वागत

102

नॉएडा :  पुरी के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को संध्या 7 बज कर 3० मिनट पर ,ऐस गोल्फ सायर सोसाइटी में श्री राम सेवा मिशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री रमेश अवस्थी के निवास स्थान पर हुआ।

पुरी के शंकराचार्य अपने 2 दिवसीय दौरे पर श्री अवस्थी के विशेष आग्रह पर नोएडा स्मार्ट सिटी में पहली बार पधारे ये नोएडा वासियों के लिए एक गौरव का पल है .
शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के भव्य स्वागत कार्यक्रम में श्री राम सेवा मिशन के संयोजक श्री सचिन अवस्थी मौजूद रहे ,सचिन अवस्थी ने शंकराचार्य की अगवानी की . सचिन अवस्थी बताते है की हमारे जीवन में अध्यात्म की अहम भूमिका होती है .युवाओ को धर्म से जोड़ने के लिए ,हम धर्म सभा का आयोजन कर रहे है और हम तहे दिल से शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज को धन्यवाद् देते है ,क्यों की उन्होंने हमारी आग्रह को स्वीकारा और हमारे कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गए .

धर्म की शिक्षा और दीक्षा समाज को जोड़ेगी और हिंदुत्व की विचार धारा को प्रबल करेगी .

शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा दिए जाने वाले धर्म सन्देश के कार्यक्रम ,जिसका आयोजन श्री राम सेवा मिशन द्वारा किया जा रहा है.

*जय जगन्नाथ जी*
*पूज्य पाद जगतगुरु शंकराचार्य गोवर्द्धन पीठाधीश्वर महाराज जी का नोएडा , उत्तर प्रदेश कार्यक्रम*I

*आगमन – शनिवार , 9 अक्टूबर 2021 रात्रि 7:30 बजे*I

*रविवार , 10 अक्टूबर सुबह 11:30 बजे प्रेस वार्ता, संगोष्ठी, दर्शन ,दीक्षा*I

*रविवार, 10 अक्तूबर, शाम 5:30 बजे धर्म सभा I

*सोमवार, 11 अक्टूबर , सुबह 11:30 बजे संगोष्ठी, दर्शन, दीक्षा*I

*सोमवार 11 अक्तूबर, शाम 4:30 बजे प्रस्थान श्री हरिहर आश्रम बुर्जा रोड, न्यू रंगजी मंदिर के पास, वृंदावन*I

*कार्यक्रम स्थल – कम्युनिटि हॉल Ace GolfShire, Sector -150, Noida Uttar Pradesh

Comments are closed.