[post-views]

शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुला

52

मुम्बई : मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को हल्की तेजी से शुरुआत हई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों का प्रभाव भारतीय बाजार पर भी नजर आया। इन संकेतों के बीच ही सेंसेक्स 38355 के स्तर पर जबकि निफ्टी 11590 के करीब दिख रहा है।

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की तेजी नजर आ रही है।हालांकि मिडकैप शेयरों में कमजोरी दिख रही है। इसी के साथ बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 17175 के आसपास दिख रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों आई बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी करीब 250 अंक तकरीबन 0.3 फीसदी टूट कर 27740 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.28 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.44 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.36 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 34 अंक करीब 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 38278 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 27 अंक की कमजोरी के साथ 11,555 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Comments are closed.