सेंसेक्स 34500 के पार, निफ्टी 10400 के स्तर पर
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10,400 के पास कारोबार कर रहा है जबकि सेंसेक्स 34,500 के पार नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी मजबूत हुआ है। रियल्टी, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,170 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 34,533 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक चढ़कर 10,404 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, यस बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और वेदांता 4.9-1.3 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टीसीएस 2-1.1 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में एबीबी, पीएनबी हाउसिंग, एडेलवाइस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और फ्यूचर रिटेल 5.1-3.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ब्लू डार्ट, कैस्ट्रॉल, ओरेकल फाइनेंशियल, अदानी पावर और एक्साइड 2.7-1.25 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में श्रीराम ईपीसी, केईआई इंडस्ट्रीज, काया, बॉम्बे डाईंग और आर्कोटेक 13.2-9.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मेघमणि ऑर्गेनिक्स, मोहोता इंडस्ट्रीज, रिको ऑटो, जागरण प्रकाशन और नेलकास्ट 9.1-5.1 फीसदी तक टूटे हैं।
Comments are closed.