[post-views]

शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग, सेंसेक्स 104 अंक चढ़कर 32686 के स्तर पर

52

PBK NEWS | नई दिल्ली। मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़त के साथ 32686 के स्तर पर और निफ्टी 22 अंक की बढ़त के साथ 10136 के स्तर पर खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी की ओपनिंग रिकॉर्ड हाई पर देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी बैंक भी उच्चतम स्तर पर खुला है।

मजबूत वैश्विक संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के संकेत देखने को मिल रहे है। जापान का निक्केई 0.41 फीसद की मजबूती के साथ 20068 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 3292 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 27661 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 2429 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 21963 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 2476 के स्तर पर और नैस्डैक 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 6362 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।

रियल्टी सेक्टर में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.27 फीसद), ऑटो (0.23 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.20 फीसद), एफएमसीजी (0.32 फीसद), आईटी (0.05 फीसद), मेटल (0.03 फीसद) औ फार्मा (0.40 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

हीरो मोटो कॉर्प टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 26 हरे निशान में और 25 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हीरो मोटो कॉर्प, एनटीपीसी, ल्यूपिन, बॉश लिमिटेड और रिलायंस के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट एसीसी, डॉ रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ओएनजीसी और एलटी के शेयर्स में हैं।

Comments are closed.