[post-views]

भाजपा के प्रयासों से पूरे हो रहे कांग्रेस कार्यकाल से लंबित अधूरे कार्य : जी.एल.शर्मा

80
गुड़गांव/बादशाहपुर, 11 अगस्त (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता जी.एल.शर्मा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। जी.एल.शर्मा ने क्षेत्र के कई इलाकों में जनसंपर्क कर हरियाणा सरकार के प्रयास से कराए गए सभी विकास कार्यों को  जनता के बीच रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लगातार प्रदेश का चतुर्दिक विकास करा रही है और इस विकास में प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का अहम योगदान है उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से लंबित पड़ा कुंडली मानेसर पलवल केएमपी एक्सप्रेस का निर्माण पूरा कराने में भी राव नरबीर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएमपी का उद्घाटन किया जिस केएमपी का निर्माण करीब 9 वर्ष पूरा हो जाना चाहिए उसे कांग्रेस ने लटकाए रखा और निर्माण अंततः भाजपा सरकार में पूरा हुआ और जी.एल.शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार यातायात के संसाधनों को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में  हरियाणा के लोगों की सुविधा के लिए पलवल से सोनीपत के बीच दोहरी रेलवे लाइन तैयार करने का निर्णय लिया गया। हरियाणा सरकार ने आर्ब्टिल रेल कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दे दी है। इससे न केवल रेलों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (केएमपी) के साथ-साथ पलवल से सोनीपत तक रेल कनेक्टिविटी के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी मिल चुकी है। 130 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बनने से गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, मानेसर और फरुखनगर के लिए सीधी ट्रेनें मिल सकेगी उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार पूरे हरियाणा में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए नई सड़कों, अंडरपास फ्लाईओवर के निर्माण कराने के साथ और रेल परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है हाई स्पीड ट्रेन भी स्वीकृत हो चुकी है और इन तमाम ऐतिहासिक निर्णय का लाभ भविष्य में हरियाणा की जनता को मिलेगा।

Comments are closed.