[post-views]

विधायक चुनाव पर तीखे सवालों के बेगराज ने दिए बेबाकी से जवाब

3,589

गुरुग्राम, 28 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधायक चुनाव को लेकर राजनीति का माहौल गर्म है। इस बार भारतीय जनता पार्टी भाजपा से प्रत्याशी बनने के दावेदार बेगराज यादव ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर तीखे सवालों का सामना किया। बेगराज यादव ने जनता और मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है। जब बेगराज यादव से उनकी राजनीतिक योग्यता पर सवाल किया गया। उनसे पूछा कि क्या वे क्षेत्र की समस्याओं को समझते हैं और उन्हें हल करने की क्षमता रखते हैं इस पर बेगराज ने कहा मैंने इस क्षेत्र की सेवा पिछले कई वर्षों से की है। मेरी प्राथमिकता हमेशा यहां के विकास को आगे बढ़ाने की रही है। मैं जनता के बीच से आया हूं और उनके मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं। इसके बाद उनके राजनीतिक अनुभव को लेकर सवाल उठाया गया। उनसे पूछा कि क्या उनके पास विधायक बनने के लिए आवश्यक अनुभव और दृष्टिकोण है बेगराज ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया, मेरे पास वर्षों का समाजसेवा का अनुभव है। मैंने हर समस्या का सामना किया है और जनता के हित में फैसले लिए हैं। अनुभव से बढ़कर, जनता की सेवा करने का संकल्प और ईमानदारी होनी चाहिए। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी उनसे सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया, मैंने कभी भी अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया। मेरी छवि साफ-सुथरी है और मैं हमेशा जनता के हित में काम करने का प्रयास करता हूं। अंत में बेगराज यादव ने कहा मुझे जनता पर पूरा विश्वास है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरे लिए विधायक पद एक जिम्मेदारी है, न कि सत्ता का साधन। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बेगराज यादव के इन बयानों से चुनावी माहौल और अधिक रोचक हो गया है। अब देखना यह होगा कि जनता उनके जवाबों से कितनी संतुष्ट होती है और आगामी चुनाव में उन्हें किस तरह का समर्थन मिलता है।

Comments are closed.