[post-views]

शासन व प्रशासन की उदासीनता के कारण भीषण गंदगी का सामना कर रहे नागरिक: राकेश दौलताबाद

31

बादशाहपुर (अजय): वरिष्ठ युवा नेता एवं परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन की उदासीनता के कारण नागरिकों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारु ना होने के कारण चारों तरफ गंदगी का आलम है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और जनता इसी गंदगी के बीच रहने को विवश है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी के वाहन भी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोग प्रतिदिन इसकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उधर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज जाम की समस्या बहुत बड़ी है। पूर्व की पुरानी सीवर लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण इस समय अधिकतर इलाकों में सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो कर कॉलोनियों और सेक्टरों की गालियों और रास्तों पर भर रहा है। लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर आए दिन नगर निगम अधिकारियों से शिकायत किए जाने के साथ आंदोलन भी किया जा रहा है। लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सुरक्षा के संबंध में भी विकास नहीं हो पाया है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत खस्ता हाल है । राकेश दौलताबाद ने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से समर्थन का आग्रह करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि अगर जनता के सहयोग और आशीर्वाद से मुझे विधायक बनने का मौका मिला तो बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करने के साथ समग्र विकास कराऊंगा।

Comments are closed.