[post-views]

शासन की लापरवाही से करोड़ो खर्च के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से मरहूम नए सेक्टरों व सोसाइटीयों के नागरिक: राकेश दौलताबाद

26

बादशाहपुर, 24 सितंबर (अजय): वरिष्ठ युवा नेता एवं परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी जनसंपर्क शुरु कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान राकेश दौलताबाद को क्षेत्र के नागरिकों का भाई समर्थन प्राप्त हो रहा है। मंगलवार को लोगों के बीच पहुंचे राकेश दौलताबाद ने कहा कि शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नए सेक्टरों के नागरिक असुरक्षा के साए में रहने को विवश हैं। राकेश दौलताबाद ने कहा कि सेक्टरों के नागरिकों द्वारा रखरखाव के नाम पर बिल्डरों को भारी शुल्क का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन बिल्डर नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं पर तनिक ध्यान नहीं दे रहे हैं। करोड़ों रुपए लगाकर सेक्टरों में घर खरीदने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर बिल्डरों के कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा है। आए दिन नागरिक सड़क, सीवर और पेयजल की दुर्व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन करने को विवश हो रहे हैं लेकिन शासन और प्रशासन बिल्डरों की मनमानी पर पूरी तरह से मौन है। राकेश दौलताबाद ने कहा कि इसके अलावा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोग भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने जनता से संपर्क के दौरान आग्रह किया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास और समस्याओं के निस्तारण के लिए नेतृत्व परिवर्तन करते हुए हमें सहयोग और समर्थन करें। उन्होंने नागरिकों को भरोसा देते हुए कहा कि अगर आप सभी के आशीर्वाद से मुझे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक बनने का अवसर प्राप्त हुआ तो क्षेत्र के विकास को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के साथ क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान करुंगा।

Comments are closed.