[post-views]

शीतला मंडल में उपाध्यक्ष राकेश यादव ने मनाया सुशासन दिवस

131

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई और गुरुग्राम के शीतला मंडल में मुख्य वक्ता के रूप राकेश यादव में मोजूद रहे। उन्होंने बूथ संख्या 312,313,314,316 ,318,319,320,321 पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। राकेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई हम सबसे के लिए प्रेरणास्रोत है, जिनके जन्मदिवस पर आज हम एकत्रित हुए है जिसे आज हम सुशासन दिवस के रूप में मना रहे है। उन्होंने बताया कि अटल सरकार के दौरान उन्होंने कड़े फेसले लेते हुए देश को मजबूत बनाने का कार्य किया। हर शहीद के गांव में शहीद स्मारक बनाए जाने की व्यवस्था हो या फिर किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पोखरण में परमाणु प्रशिक्षण हो या फिर विश्व में अपनी ताकत का लोहा मनवाया और देश का मान बढ़ाया। मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाएं भी आयुष्मान कार्ड योजना, जिस से 500000 तक के निशुल्क इलाज की गरीबों को सुविधा दी गई। उज्जवला योजना, हर घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,प्रदेश की मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं। भय मुक्त शासन, डायल 112 की शुरुआत की गई, पारदर्शी नौकरियां, ऑनलाइन ट्रांसफर पोस्टिंग, मुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र योजना सहित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी 15 मंडलों में जिले से गए 150 वक्ताओं ने आमजन को अवगत कराया।

Comments are closed.