[post-views]

शिमला में बलात्कार के आरोपी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत

56

PBK NEWS | शिमला: हिमाचल प्रदेश के कोटखई में नाबालिग लड़की से बलात्कार के बाद हत्या के मामले में एक आरोपी नेपाली मजदूर की मंगलवार रात कोटखई थाना में एक अन्य आरोपी ने कथित तौर पर हत्या कर दी. हत्या के बाद कोटखई थाना के सभी कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है और हिरासत में मौत को लेकर न्यायिक जांच की सिफारिश की गई है. बलात्कार की घटना पर जनाक्रोश की आशंका को लेकर कोटखई में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

गौरतलब है कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या 4 जुलाई को बलात्कार के बाद कर दी गई थी. घटना से पहले पीड़िता ने दोनों आरोपियों में से एक आरोपी राजेन्द्र (राजू) से लिफ्ट ली थी.

पीड़िता का शव दो दिनों के बाद पास के हलील जंगल से बरामद किया गया. मामले के सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ राजू की जेल में नेपाली व्यक्ति सूरज के साथ तीखी बहस और हाथापाई हो गई थी. इसके बाद राजू ने कथित तौर पर सूरज का सिर दीवार पर दे मारा और उसकी मौत हो गई.

दक्षिणी रेंज के आईजी जेड एच जैदी ने बताया कि सूरज ने बलात्कार की घटना का पूरा वृतांत सुनाया था और मुख्य आरोपी के रूप में पिकअप चालक राजू का नाम लिया था. कोटखई, शिमला और अन्य जगहों पर नाबालिग लड़की को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध जारी है. पुलिस पहले से ही जांच में सुस्ती को लेकर आलोचना का सामना कर रही है.

Comments are closed.