[post-views]

16 साल की लड़की से गैंगरेप और हत्या के बाद शिमला में लोगों का गुस्सा उफान पर

54

PBK NEWS | शिमला: एक 16 साल की लड़की से हुए गैंगरेप और बर्बर हत्या के चलते शिमला की शांत वादियों में लोगों को गुस्सा उफन रहा है. सीबीआई जांच का ऐलान भले ही हो गया हो, लेकिन इस सबके बीच मामले में उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब पुलिस की हिरासत में एक आरोपी ने दूसरे आरोपी की हत्या कर दी है. शिमला में पिछले एक हफ़्ते से लोगों का प्रदर्शन जारी है.

शिमला के मॉल रोड पर ज्यादातर दुकानें बंद हैं. कल करीब तीन हज़ार लोगों की भीड़ ने थाने पर धावा बोला था. दो हफ्ते पहले स्कूली छात्रा की हुई हत्या के बाद शिमला में रोजाना प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने स्कूल से घर लौट रही लड़की को पहले लिफ्ट दी और पास के जंगलों में उसके साथ बलात्कार कर हत्या कर दी. उधर- पीड़ित परिवार अभी तक की 6 गिरफ्तारियों से संतुष्ट नहीं हैं.

वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस एसआईटी के तीन सदस्यों का तबादला कर दिया, जो एक स्कूली छात्रा से बलात्कार और हत्या के मामले की जांच कर रहे थे. जिन पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, उसमें एसआईटी के प्रमुख आईजी (दक्षिणी क्षेत्र) जेड एच जैदी भी शामिल हैं.

यह कदम तब उठाया गया जब मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में एक अन्य आरोपी ने हत्या कर दी. इस बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर राज्य की जनता में जबर्दस्त आक्रोश है और पुलिस की भूमिका की काफी आलोचना की जा रही है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

Comments are closed.