[post-views]

शिवसेना ने पूछा सवाल, आज AI को बेचा जा रहा तो क्या कल कश्मीर भी नीलाम कर देगी सरकार

56

PBK NEWS | मुंबई । महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा की साथी शिवसेना भले ही सरकार का साथ दे रही हो लेकिन कई मुद्दों पर भाजपा और शिवसेना की तनातनी देखी गई है। केंद्र और राज्य में साथ निभा रही शिवसेना ऐसी पार्टी बनकर सामने आई है जो सरकार के खिलाफ बोलने से भी नहीं हिचकिचाती है।

शिवसेना ने एक बार फिर सरकार पर तंज कसा है। इस बार एयर इंडिया के मुद्दे को लेकर पार्टी ने सरकार पर हमला किया है। सामना में लिखा गया है कि आज एयर इंडिया के कर्ज का बोझ नहीं झेला जा रहा है इसलिए उसे बेचा जा रहा है, कल अगर कश्मीर की सुरक्षा में हो रहा खर्च सहन नहीं हुआ तो क्या कश्मीर की भी नीलामी होगी?

इतना ही नहीं, सामना में आगे लिखा है कि अगर कांग्रेस सरकार के समय यह फैसला लिया गया होता तो, भाजपा उसके सारे कपड़े उतार देती और कहती सरकार एयर इंडिया नहीं चला सकती तो देश क्या चलाएगी, लेकिन ये काम भाजपा सरकार के दौरान हो रहा है और देश के गौरव एयर इंडिया को बेचा जा रहा है।

50 हजार करोड़ के घाटे में चल रही एयर इंडिया के बेचे जाने पर सामना में आगे लिखा गया है कि नौकरशाहों और एयर इंडिया के कर्मचारियों ने भारत की शान को बेच खाया है, जिसे भाजपा सरकार भी नहीं ठीक कर पा रही है। एक बड़ा भष्ट्रचार हुआ है।

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने एयर इंडिया में विनिवेश की मंजूरी दे दी है। वहीं, नीति आयोग ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया के पूरी तरह से निजीकरण का सुझाव दिया है। खबर तो यह भी है कि एयर इंडिया को टाटा ग्रुप और इंडिगो ने खरीदने में रूचि दिखाई है।

 

Comments are closed.