[post-views]

ग्रीन बेल्ट में लगी दुकानों को जीएमडीए ने किया ध्वस्त, बंजारा मार्किट को हटाया

5,323

बादशाहपुर, 2 जुलाई (अजय) : जीएमडीए की अतिक्रमण हटाओ टीम का नेतृत्व करते हुए आर.एस.भाट डीटीपी और एस्टेट ऑफिसर राजीव लांबा और एटीपी सतिन्द्र व मांगे राम तथा फील्ड ऑफिसर सुमित और आशीष त्यागी की टीम ने ग्रीन बेल्ट में लगने वाली अधिकांश बंजारा दुकानें और झुग्गियां साफ कर दिया, कुछ लोगों ने कुछ घंटों और एक दिन का समय मांगा था, जिसको प्रशासन ने अनुमति भी दी गई है, जिसके बाद कल से फिर अभियान शुरू किया जाएगा, इस दौरान अतिक्रमण हटाते हुए 70 बंजारा झुग्गियां और दुकानें और 7 दुकानें और 10 बिल्डिंग मटीरियल की दुकानें ध्वस्त की गईं, जोकि यह एक बड़ा अभियान था, जिसमें महिला कांस्टेबल सहित 50 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी थी। इस दौरान अभियान शुरू होने के बाद कई लोग टेम्पो पर सामग्री ले जाते हुए देखे गए। इसमें सेक्टर 49 और 50 और सेक्टर 57 का कुछ हिस्सा और लगभग शामिल थे 3.5 किलोमीटर के ग्रीन बेल्ट को कवर किया गया था। कुछ लोगों को 2 दिन के लिए चेतावनी देते हुए नोटिस भी दिए गए। अधिकारीयों का कहना है कि उनका यह अभियान जारी रहेगा। यूनिटेक सोसायटी के उत्तर-दक्षिण क्षेत्र और अन्य सेक्टरों के निवासियों ने इस ग्रीन बेल्ट को खाली करने के लिए कई बार शिकायत की थी। अधिकारीयों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने और ग्रीन बेल्ट को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

Comments are closed.