[post-views]

शॉर्ट कट की राजनीति करने वालों के लिए पीएम का ब्यान साफ़ : इंद्रजीत यादव

37

बादशाहपुर, 15 जुलाई (अजय) : प्रधानमंत्री मोदी के ब्यान को फिर से दोहराते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इंद्रजीत यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि देशवासियों को शॉर्ट-कट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह किया है। शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे। शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे। इसके लिए देश को समझने की बड़ी जरूरत है। इंद्रजीत ने कहा कि पीएम ने गरीबो को संदेश देते हुए कहा है कि गरीब आदिवासी को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा। सबका कार्य सबका विकास का राह है। आज हमारे देश के सामने ऐसी चुनौति खड़ी हुई है, वह है राजनीति। बहुत आसान होता है लोक लुभावन भाषण देकर वोट वसूल लेना। जिस देश की राजनीति सॉर्ट कट से चलती है, उसमें कभी भी शॉर्ट सर्किट भी हो जाता है। जिन देशों ने शॉर्ट कट नहीं अपनाया, वह हमेशा बहुत आगे निकल गए है। हर काम बिजली से जुड गया है, बिजली न हो तो रोजी रोटी के अवसर बंद हो जाएंगे। बिजली पैदा करने के लिए पावर प्लांट लगाने होते है, पैसा लगता है जो राजनीतिक दल शॉर्ट कट अपनाते है, वह इनवेस्टमेंट का पैसा लोगों को लुभाने में लगा देते है। इसलिए हमे इस तरह की राजनीती करने वालों से बचने की बड़ी जररूत है। खासतौर से युवाओं को इस बात को ज्यादा से ज्यादा जागरूप अभियान के तहत अपने आस-पास प्रचार करने की जरूरत है।

Comments are closed.