[post-views]

श्री श्याम महोत्सव में पहुंचकर वशिष्ठ गोयल ने लिया आशीर्वाद

66
गुडग़ांव (अजय) : श्रीश्याम प्रेमी संस्था गुडग़ांव द्वारा सेक्टर 15 पार्ट- 1 श्री कृष्ण मंदिर के प्रांगण में आयोजित 25 वां रजत जयंती श्री श्याम महोत्सव में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल सपरिवार पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान का आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर जया किशोरी द्वारा नरसी का भात कथा सुनाई गई जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए। इसके अलावा मनीष घी वाला, जयपुर और नरेश सैनी गुडग़ांव ने भजन-कीर्तन कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके पूर्व वशिष्ठ गोयल एवं उनकी पत्नी के श्री श्याम महोत्सव में पहुंचने पर श्री श्याम प्रेमी संस्था, गुडग़ांव के प्रधान राजेंद्र गर्ग, महामंत्री अजय जिंदल, कोषाध्यक्ष नितिन मंगल सतीश जिंदल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
वहीं वशिष्ठ गोयल ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर श्री श्याम प्रेमी संस्था, गुडग़ांव को बधाई दी तथा हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना समाज के लिए जरूरी है। इससे लोगों में आध्यात्म के प्रति लगाव बढ़ता है वहीं चंचल मन भी शांत होता है। पर आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग इस तरह के कार्यक्रमों के लिए बहुत कम समय निकाल पा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी से भी इस तरह के कार्यक्रमों में पूरे भक्ति भाव से शामिल होने की अपील की।

Comments are closed.