[post-views]

देशभर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की धूम : अजीत यादव

1,151

बादशाहपुर, 26 दिसम्बर (अजय) : देशभर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम की धूम है, गुरुग्राम में जगह जगह अक्षत कलश का विधि विधान से पूजन और स्वागत किया जा रहा है, उक्त विषय में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने कहा कि राम भक्तों के अंदर 22 जनवरी में अयोध्या में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर भारी जोश, उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। अयोध्या में बनकर तैयार हुआ श्रीराम मन्दिर देश का विशेष धार्मिक स्थलों में से एक होगा, जहां देश ही नही अपितु पुरे विश्व के लोग दर्शन करने के लिए पहुंचेगें, इससे देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर होगी, देश के लिए 22 जनवरी गौरवशाली दिन होगा। 500 वर्षो बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम को उनका सही स्थान मिलने जा रहा है, जोकि मोदी सरकार के अथक प्रयासों की वजह से ही सम्भव हो पाया है, अब तक केवल राममन्दिर पर राजनीती होती थी, लेकिन आज यह समय आया है देश के लोग इस बार 22 जनवरी को दीपोत्सव मनायेगें।

Comments are closed.