[post-views]

शटर आधा गिरा कर दुकान चला रहे लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन

44

गुरुग्राम में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन की पाबंदीया जारी है। बावजूद इसके सुबह के वक्त जरूरी सामान के लिए खुलने वाली दुकाने के दौरान भीड़ के द्रश्य को देख अब क्षेत्र की जागरूप जनता ही सख्ती की मांग कर रही है। लोगों का कहना है कि सरकार को सख्ती से बाजार में उमड़ रही भीड़ पर नियन्त्रण के लिए सख्ती दिखानी चाहिए। बादशाहपुर सहित आस-पास के इलाके में लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए साफ़ देखा जा सकता है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार की ओर से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया हुआ है। लेकिन बादशाहपुर सहित सोहना रोड व गुरुग्राम शहर के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। शहर से लेकर गांवों में लॉकडाउन का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा। चौक-चौराहे पर लोगों की जमघट लग रहती है। सड़कों पर आवागमन निर्वाह जारी है। हालांकि रास्ते में कहीं-कहीं पुलिस लोगों को रोक रही है। लेकिन लोग रास्ते बदल कर आसानी से घूम रहे हैं। दुकानदार शटर आधा गिरा कर दुकान चला रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें की स्थिति भी यही है। पुलिस को देख कर लोग दुकानों के गेट बंद कर लेते हैं और पुलिस के जाते हैं फिर दुकान खुल जाती हैं। नियम का उल्लंघन करने वाले कितने दुकानदारों पर कार्रवाई हुई यह आकडे तो अभी सामने नही आये है। पुलिस अभी पूरी तरह तेवर में नहीं दिख रही हैं। जिस कारण कई लोग बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।

लोगों ने की सख्ती की मांग

इलाके लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन देख जागरूक लोगों ने पुलिस से सख्ती बरतने की मांग की है। उनका कहना है कि लोग बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं। ऐसे में पुलिस को सख्ती बरतनी चाहिए। तभी कोविड-19 के चेन को तोड़ा जा सकता है। चंद लोगों की गलत हरकत के कारण पूरे समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं उनके चालान काटे जाने चाहिए और केस भी दर्ज होना चाहिए।

बाजार में भीड़ नियंत्रित करने की जरूरत :

गुरुग्राम व् आस-पास इलाके के बाजारों में जरूरत की सामान के दौरान खुलने वाली दुकानों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए सख्ती उपाय करने चाहिए। अधिकारी इसका पालन कराने के दावे तो कर रहा है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। खरीदारी के समय बाजार में लोग भीड़ की परवाह नहीं करते। इस भीड़ में बहुत से ऐसे लोग भी नजर आते हैं, जो अब भी मास्क का प्रयोग नहीं करते। कुछ लोग हर दिन कोरोना के कारण अप्रिय वारदातों की खबर सुन तो रहे हैं, परंतु प्रशासनिक निर्देंशों का पालन नहीं करते। ऐसे में खरीदारी के लिए जुटने वाली महज चार घंटे की भीड़ सारी तैयारियों पर भारी पड़ सकती है। जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। वह भी दुकानों के आसपास बैठे रहते हैं। सामान देने के बाद फिर से शटर डाउन कर दिया जाता है।

Comments are closed.