[post-views]

Auditions में कई बार रिजेक्ट हो चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताई ये सच्चाई

65

PBK NEWS | मुंबई। बॉलीवुड में दिनों भाई-भतीजावाद का मुद्दा तेज़ी से छाया हुआ है। पिछले दिनों कंगना ने इसे हवा दी और फिर करण जौहर मज़ाक भी बनाया। करण के लॉन्च किये गए सिद्धार्थ मल्होत्रा का पहले से बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था और वो एक एड के लिए रिजेक्ट भी किये गए थे।

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म इत्तेफ़ाक इसी हफ़्ते रिलीज़ हो रही है। फिल्म में सिद्धार्थ लीड रोल में हैं। इसी दौरान एक बातचीत में सिद्धार्थ ने माना कि बॉलीवुड में बिना किसी सहारे के आने और पांच साल से टिके रहना उनके लिए आसान नहीं था। दिल्ली के सिद्धार्थ ने जब मुंबई की फिल्मी दुनिया में आने का सपना देखा था तो उनका यहां को गॉडफादर नहीं था।

सिद्धार्थ कहते हैं कि चूंकि वो स्टैब्लिश फ़ैमिली से थे इसलिए रोज़मर्रा की खाने कमाने वाली दिक्कत तो नहीं हुई लेकिन बहुत सारे ऑडिशन देने और लगातार कई बार रिजेक्ट होने के बाद उन्हें करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में चांस मिला।वैसे उससे पहले उन्होंने दोस्ताना और माई नेम इज़ खान में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। सिद्धार्थ बताते हैं कि उन्होंने कई सारे टीवी शोज़ के लिए ऑडिशन दिए थे। सैकड़ों लोगों के साथ एक ही जैसे कपड़े पहनकर कतार ने लग कर ऑडिशन देना।

ऑडिशन में कुछ बहुत ही बकवास सा काम दिया जाना , जैसे बिना कार के कल्पना में गाड़ी चलाओ या बड़ी अजीब आवाज़ें निकालों। सिद्धार्थ ने कहा कि बार आपको एक नंबर से बुलाया जाता था, ठीक वैसा जैसा जेल में कैदियों के साथ होता है। सिद्धार्थ अपने पहले ही ऑडिशन में रिजेक्ट भी हो गए थे जो एक एड के लिए था लेकिन जल्द ही दूसरे एड में चुन लिए गए जो सोनल चौहान के साथ बना।

सिद्धार्थ , इत्तेफ़ाक के बाद मनोज बाजपेई के साथ अय्यारी में भी नज़र आएंगे। हाल ही में ख़बर आई थी कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म रेस 3 में काम करने से मना कर दिया है।

News Source :- wwww.jagran.com

Comments are closed.