[post-views]

सिग्नल लाईट पर अवैध विज्ञापनों का कब्जा, नोटिस जारी

51

बादशाहपुर, 1 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम में विज्ञापन से अपने व्यापार को चमकाने वाले कुछ व्यापारी इस बात को भी भूल जाते है कि उनके विज्ञापन से किसी को कोई नुकशान व् अनहोनी हो जाए तो उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है, ऐसा ही मामला अक्सर गुरुग्राम के सरकारी खम्बो तथा सिग्नल लाईट पर देखने को मिल सकता है। एक जागरूप व्यक्ति ने सिग्नल लाईट को पूरी तरह से एक विज्ञापन वाले बोर्ड ने ढका हुआ पाया, जिसकी तस्वीर उतारकर उन्होंने ट्विट कर कई तरह के सवाल निशान खड़े कर दिए। उन्होंने अपनी प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब ट्रेफिक सिग्नल लाईट चले या न चले लेकिन उनका अवैध विज्ञापन से कारोबार चलता रहना चाहिए, जिससे सिग्नल न दिखने की वजह से भले ही गाड़ियों की आपसी टक्कर हो जाए या फिर सिग्नल तोड़ने पर किसी व्यक्ति का पुलिस चलान ही क्यों न काट दे, यह सब ट्रैफिक पुलिस भी खड़ी होकर देखती रहती है, जोकि इस तरह के विज्ञापन लगाने वालों को टोकती भी नही है। इस पर गुरुगाम पुलिस ने भी ट्विट ट्विट खेलते हुए नगर निगम गुरुग्राम को टेग कर कार्यवाही के निर्देश देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है। निगम प्रशासन के ढीले रवैये तथा लचर कार्यशेली से आज गुरुग्राम में अवैध विज्ञापनों का बोल बाला है, जिससे लोग जमकर सरकारी खजाने को चुना लगाने का कार्य कर रहे है, यही नही विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही होने पर आज अवैध विज्ञापन लगवाने वालों का बोलबाला तेजी से गुरुग्राम में बढ़ रहा है।

अधिकारी वर्जन :

इस सन्दर्भ में ट्रैफिक सिग्नल पर लगे अवैध विज्ञापन को लेकर उन्हें शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है, इसको लेकर जुर्माना राशि विज्ञापन लगवाने वालों से वसूली जायेगी।

Comments are closed.