गुरुग्राम, 15 अगस्त (ब्यूरो) : बादशाहपुर क्षेत्र में इन दिनों एक अनोखी परंपरा देखने को मिल रही है, जहां बहनों का प्यार बीरू सरपंच के लिए उमड़ रहा है। हर रोज हजारों बहनें बीरू सरपंच को राखी बांधकर अपने भाई के प्रति प्रेम और स्नेह व्यक्त कर रही हैं। रक्षा बंधन के इस खास मौके पर बीरू सरपंच ने बहनों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है, जो 18 अगस्त तक चलेगा। बीरू सरपंच के इस रक्षा बंधन कार्यक्रम में न केवल स्थानीय महिलाएं, बल्कि दूर-दूर से आई बहनें भी हिस्सा ले रही हैं। बहनें राखी बांधकर बीरू को अपना भाई मान रही हैं, और इस प्यार भरे कार्यक्रम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। बीरू सरपंच ने भी अपने सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि इतनी सारी बहनें मुझे अपना भाई मान रही हैं। मैं सभी बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरे दरवाजे उनके लिए 24 घंटे, 365 दिन खुले हैं। किसी भी जरूरत के लिए वे मुझसे बेहिचक संपर्क कर सकती हैं। बीरू सरपंच ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि वे हमेशा से ही अपने क्षेत्र की महिलाओं और बहनों के लिए समर्पित रहे हैं। मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं अपनी बहनों की हर संभव मदद कर सकूं। यह राखी का त्योहार मुझे और भी प्रेरित करता है कि मैं अपनी बहनों की रक्षा और सहायता के लिए हमेशा तैयार रहूं।
इस आयोजन ने बादशाहपुर क्षेत्र में एक अलग ही माहौल बना दिया है, जहां भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को नए आयाम मिल रहे हैं। बीरू सरपंच के प्रति बहनों का यह स्नेह और विश्वास इस बात का प्रमाण है कि वे अपने क्षेत्र में महिलाओं के बीच एक मजबूत और भरोसेमंद नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं। बीरू सरपंच के इस रक्षा बंधन कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर दी है और सभी की निगाहें अब 18 अगस्त को होने वाले समापन समारोह पर टिकी हैं, जहां हजारों बहनें एक बार फिर बीरू सरपंच को राखी बांधकर अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करेंगी।
Comments are closed.