[post-views]

सुस्त प्रशासन की पोल खोल रही गुडग़ांव की बदहाली : किशोर यादव

56

PBK News, 6 अगस्त (अजय) : गुडग़ांव सोहना की बदहाल स्थिति के लिए जिम्मेदार सुस्त प्रशासन की इन दिनों गुडग़ांव शहर एवं सोहना की बदहाली चीख चीख पर पोल खोल रही है। उक्त बातें इनेलों जिला अध्यक्ष किशोर यादव ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा सरकार व्यवस्था दुरुस्त होने तथा बेहतर प्लानिंग करने की बातें कर रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर निगम प्रशासन व हुडा की पोल खुल कर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि अखबारों में निगम प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है। 30 जून तक सभी सडक़ों की कारपेटिंग व मरम्मत कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था परन्तु कंपनी की लेटलतीफी के चलते सडक़ों की मरम्मत का कार्य निर्धारित समय पर पूरा नही हो सका। जिला प्रशासन के अधिकारीयों के सुस्त रवैये के चलते ही आज क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार बना हुआ है। जिसके लिए प्रशासन की तरफ से आज तक ठोस कदम नही उठाये गये है।

Comments are closed.